Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

परीक्षा की तैयारी कैसे करे ✍️✍️

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसंबर 2025

परीक्षा का समय बिलकुल पास में है। जो बच्चे शुरू से तैयारी कर रहे हैं उनको कोई विशेष चिन्ता नहीं है लेकिन जिन बच्चों ने पढ़ाई में ध्यान नहीं दिया वे बच्चे भी ज्यादा चिन्ता न करें क्योंकि चिन्ता से परिणाम नहीं आता है। परिणाम आता है मेहनत, दृढ़ निश्चय से। सर्व-प्रथम सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करना शुरू करें। विद्यार्थी का यह कर्त्तव्य है कि मेरी कमी कहाँ रही है इस बात का पता लगायें व अपनी तैयारी पर जोर दे।

ध्यान रखने योग्य बातें-

1.सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को टाइम-टेबल और अनुशासन के साथ अपनाएँ ।

2.गृह कार्य, क्लास टेस्ट व प्री-बोर्ड को गंभीरता से ले।

3.संतुलित आहार लें।.

4.संक्षेप में, कम शब्दों और सरल भाषा में नोट्स बनाएँ।

5.समस्त पाठ 9-10 बार पढ़े इतनी बार पुनरावृवि करने से पाठ पूरा याद हो जाएगा।

6.लिखावट व लिखावट की गति सुधारें।

7.अपने उत्तरों पर शिक्षकों के सुझाव लें।

8.स्पष्ट व शुद्ध लिखें।

9.मोबाइल से दूर रहें।

10.परीक्षा से पहले कुछ नया न पढ़े जो पढ़ा है बस उसी का रीविजन करें

11.समय पर सोएँ तथा पर्याप्त नींद लें।

अच्छे परिणाम हेतु प्रयास-

1.ब्रह्ममुहूर्त में उठने का प्रयास करें।

2.सुनना सीखें शीघ्रातिशीघ्र अपनी गलतियों में सुधार करें।

3.कम से कम ईमानदारी से 6-7 घण्टे पढ़े

4.गलती हो गई इस बात का पछतावा न करें अपितु गलतियों से सीखें।

5.खुद पर विश्वास रखे और इरादों को मजबूत रखें।

6.धैर्य के साथ शिक्षक जो कोशिश कर रहें है आप उन्हें समझने का प्रयास करें व बार-बार कोशिश करें।

7.कुछ कर गुजरने की चाह के साथ आगे बढ़े।

8.गलतियों को दोहराए नहीं कुछ अच्छा करने का प्रयास करें।

9.खुद मेहनत करने से सब संभव हो जाता है।

कुछ समर्पित पंक्तियाँ –

"जो व्यक्ति अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखता है। वहीं सफलता की ओर बढ़ता है। काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, मेहनत ऐसी करो कि अच्छा परिणाम आ जाए। सफलता उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते, लक्ष्य उन्हीं को मिलता है जो मेहनत करना जानते। हर सुबह एक नया अवसर देती है, बस खुद पर विश्वास रखो। हार मानने से पहले, एक बार फिर प्रयास करने की सोचो ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब