श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसम्बर 2025
कांग्रेस की विचारधारा ही देश की आत्मा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजनीतिक स्वार्थों के कारण आज देश भर में भाई-भाई को आपस मे लड़वाया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित युवा इन साम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबला करेंगे। कांग्रेस पार्टी ओर विचारधारा के प्रति युवाओं के मनो में समपर्ण भाव जगाने के लिए पूरे देश भर में सर्वोदय संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में पहली बार यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि संगठन द्वारा राष्ट्र निर्माण के इस अखिल भारतीय अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 25 एवं 26 दिसम्बर 2025 को शिविर आयोजित करने का सौभाग्य मिला है। शिविर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. बी. यादव, प्रदेश प्रभारी रीना वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बुडानिया सहित संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक पार्टी की रीति, नीति के बारे में शिविर संभागी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
जबरदस्त उत्साह, जानेंगे पार्टी को, विरोधियों को भी आमंत्रण।
श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा महात्मा गांधी के देशप्रेम, बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक समानता और राजीव गांधी की विकसित सोच को आत्मसात किये हुए है। यही विचार देश मे अमन, विकास के लिए जरूरी है एवं देश को आपस मे बांट कर तोड़ने की साजिशों को रोक सकते है। यह तर्को एंव तथ्यों पर आधारित है व विरोधी विचार के लोग भी शिविर में शामिल हो तो उनके मन मे से भी नफरत मिटाई जा सकती है। इसके लिए शिविर में विरोधी विचार के लोगो को भी आमंत्रित किया गया है। हरिराम बाना ने बताया कि शिविर के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है एवं शिविर की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।





