श्री आदि जिन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के द्वारा श्री जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला कल्याणसर नया में एक टीन शेड का निर्माण करवाकर गौशाला को समर्पित किया है। गौशाला अध्यक्ष हड़मानाराम गोदारा ने बताया कि इसी के साथ एक्सीडेंटल घायल गोवंश के लिए दवाई एवं उपचार करने के उपकरण भी गौशाला में समर्पित किए हैं। इसके अलावा ट्रस्ट ने बढ़ती हुई सर्दी मौसम को देखते हुए क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में जरूरतमंदों के लिए कंबल का वितरण किया गया।

गांव के सरपंच आईदान गोदारा,गौशाला अध्यक्ष हनुमान गोदारा सहित समस्त ग्राम वासियों ने ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीजयेश भाई जरीवाले का आभार व्यक्त कर ग्रामीणों ने आगे भी उचित सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की

श्री आदि जिन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों के कत्लखाने जाने वाले जीवों को बचाकर उनकी देखभाल का नेक कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा कमजोर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी निरंतर जारी है, जैसे पवित्र गोबर, गोमूत्र से भी गौशाला को अच्छी इनकम हो सके गौ माता के लिए घास चारा, मेडिसिन, गौ माता को रहने के लिए टीन शेड,रोड एक्सीडेंट या बीमार जीवो को बचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था वन्य जीवों के लिए एक बहुत बड़ा टीन शेड बनवाया गया है। गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त कर ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि की कामना की।





