श्रीडूंगरगढ़ टूडे 23 दिसंबर 2025/सातलेरा गौरीशंकर सारस्वत रिपोर्ट
दिसंबर का महीना समाप्ति की और है।इस बार कोहरे एवं ठंड नहीं बढ़ने से फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे थे जिसके चलते किसान वर्ग मायूस था क्योंकि कोहरे एवं ठंड के अभाव में फसलों का विकास प्रभावित होता दिखाई दे रहा था आज श्री डूंगरगढ़ अंचल में सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। किसानों ने बताया यह घना कोहरा फसलों के लिए संजीवनी बुटी का काम करेगा ।किसानों का कहना है कि इस बार सर्दी नहीं बढ़ने एवं दोपहर में तेज धूप के कारण फसलों पर संकट के बादल साफ दिखाई दे रहे थे जिसके चलते फसलों में बढ़तवार नाम मात्र का रह गई थी।
सोमवार को चली उतरी हवा ने कोहरे का संकेत दे दिए और मंगलवार सुबह पूरे श्री डूंगरगढ़ अंचल में कोहरे की परत छाई दिखाई दी। दूसरी ओर घने कोहरे का असर सड़को पर भी देखने को मिला कम विजिबिलिटी के वाहन सड़कों पर रेंगते हुए चलते नजर आए। सीकर से सब्जी लेकर आने वाले वाहन चालक महावीर प्रसाद ने बताया कि घने कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम होने से सड़को पर यातायात प्रभावित नजर आया
वाहन चालक ध्यान दे
श्रीडूंगरगढ़ टुडे वाहन चालकों से अपील करता है कि
🔹अति आवश्यक होने पर ही वाहन लेकर घर से निकले।
🔹अपने वाहन की गति धीमी रखे ।
🔹अपने वाहन की आगे पीछे की सभी लाइटों को ऑन रखे ।
🔹एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय सावधानी बरतते हुए अपना वाहन चलाए ।
🔹ओवरटेक करने में जल्दबाजी ना करे ।
क्योंकि आपका जीवन आपके परिवार और रिश्तेदारों के लिए अनमोल है।









