श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 दिसंबर 2025

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बुधवार को विकास रथ ग्राम पंचायत जैसलसर पहुँचा। ग्रामीणों ने रथ का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
मंडल अध्यक्ष नरेश मोट ने बताया कि पिछले दो वर्षों में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य तेजी से हुए हैं।
विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत करीब 700 करोड़ रुपए की योजना धरातल पर उतर रही है। इससे क्षेत्र के सभी गांवों में हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के इतिहास में पहली बार 200 करोड़ रुपए से अधिक का बजट सड़कों के निर्माण व नवीनीकरण के लिए स्वीकृत हुआ है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधाएं बेहतर होंगी।

ग्रामीणों ने जैसलसर से श्रीडूंगरगढ़ तक सड़क नवीनीकरण और गांव में दो नए नलकूप स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया।
कार्यक्रम में सुभाष नायक आडसर, मेघराज सोनी, द्वारका प्रसाद सैन, माखननाथ जोगी, उदयसिंह बिका, दौलतराम नायक, श्रवण शर्मा, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।




