श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 दिसंबर 2025
आड़सर बास में स्थित संस्कार इनोवेटिव स्कूल में तालुका समिति द्वारा विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विधार्थियों को क़ानून की जानकारी दी गई। एडवोकेट अनिल धायल ने नये कानून सहित नाबालिग से सबंधित क़ानून व सरकार द्वारा आमजन को क़ानून सुलभ तरिके से पहुंचाने की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को क़ानून की सामान्य जानकारी तो होनी ही चाहिए ताकि रोजमर्रा में होने वाले क़ानून सबंधित कार्य आसानी से हो सके। इस दौरान संस्कार स्कुल के डायरेक्टर मनोज गुसाईं, तालुका समिति के सचिव जगदीश चौधरी, एडवोकेट ओमप्रकाश मिडल, गौरव टाड़ा, मघाराम सारण ने भी विचार व्यक्त करते हुए आमजन के हितो के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी







