श्रीडूंगरगढ़ 24 दिसम्बर 2025
कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से देशभर में आयोजित हो रहे सर्वोदय संकल्प शिविरों की कड़ी में पहली बार श्रीडूंगरगढ़ में यह महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहा है। बुधवार शाम से ही कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही श्रीडूंगरगढ़ पहुंचना शुरू हो गए हैं।
कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की पहल पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा यह दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर कस्बे के आडसर बास स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को केवल नेता नहीं, बल्कि कांग्रेस की विचारधारा के प्रति पूर्णतः समर्पित सजग और संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में तैयार करना है। संगठन के संभाग प्रभारी विमल भाटी ने बताया कि शिविर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव, प्रदेश प्रभारी रीना वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बुडानिया सहित संगठन के अनुभवी प्रशिक्षणकर्ता कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा, रीति-नीति, उद्देश्य, लक्ष्य और वर्तमान राजनीतिक चुनौतियों पर गहन प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, देश को आपस में लड़ाकर तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ राजनीतिक रूप से जागरूक होकर मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया जाएगा।

शिविर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं ने पहले ही अपना पंजीयन करवा लिया है। तैयारियों का जायजा लेने के
संगठन के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, प्रदेश महासचिव व संभाग प्रभारी विमल भाटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभीता सिगड़ सहित पदाधिकारी शिविर स्थल पहुंचे और तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे पंजीकरण से होगा, जबकि सुबह 10 बजे वंदे मातरम् के साथ प्रशिक्षण सत्रों की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।




