Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

राजकीय महाविद्यालय में राजूराम बिजारणियां का एकल काव्य पाठ,समाज को संस्कारित करती है कविता  बिजारणियां

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 दिसंबर 2025(सूरतगढ़)

दिवंगत श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राजस्थानी और हिंदी के प्रसिद्ध युवा कवि, चिंतक, साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार से पुरस्कृत राजूराम बिजारणियां का एकल काव्यपाठ का आयोजन विवेकानंद हॉल में सम्पन्न हुआ।

एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीनारायण पारीक ने बताया कि विशेष व्यक्तित्व के रूप में शिविर में पधारे राजस्थानी कवि राजूराम बिजारणियां ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। कविता समाज को संस्कारित करती है। यह कहना है साहित्यकार राजूराम बिजारणियां का। बिजारणियां बुधवार को सूरतगढ़ स्थित स्व श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आयोजित एकल काव्य पाठ में बतौर अथिति बोल रहे थे। इस दौरान बिजारणियां ने अपनी राजस्थानी और हिंदी कविताओं और गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ने का काम किया।

बिजारणियां की बेटी शीर्षक कविता की पंक्तियाँ ” काजळ बणनै आँख समाई, बिरखा बण धरती पर आई, जिण रै हँसता काळजियै री कुमळाई कळियां मुसकाई अंतस में सीतळता भरती मा रै आंचळ लेटी है बालू तपती रेत बिचाळै छाँव सरीखी बेटी है” पर देर तक तालियां बजी।
“दिल में हिंदुस्तान संभाले मैं एक राजस्थानी हूं “गीत सुनाकर विद्यार्थियों को भावुक कर दिया। बिजारणियां ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सहित राजस्थानी ग़ज़लें सुनाकर विद्यार्थियों को भाव विभोर कर दिया।एकल काव्यपाठ कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, बीरमाना के प्राचार्य डॉ.उग्रसेन सिहाग, डॉ.सुनील पूनिया,डॉ.हरिमोहन सारस्वत,भाषा विभाग कन्वीनर विनोद कुमार, मनीष कुमार गोदारा, पीतांबर मंगानी, लेफ्टिनेंट राजन सिंह,नई किरण नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी चंद्रकला, डॉ.मनोज सैनी, पारुल भटेजा,सरस्वती देवी सहित विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने कवि राजूराम बिजारणियां को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.अंतर्यामी कौशिक ने सभी का आभार जताया। एकल काव्यपाठ का संयोजन संचालन व कवि राजूराम बिजारणियां का परिचय डॉ.गौरीशंकर निमिवाळ ने दिया।नई किरण नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से “नशा मुक्त समाज, स्वच्छ समाज” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मानवी द्वितीय स्थान सरला तृतीय स्थान सानिया ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब