श्रीडूंगरगढ़ 24 दिसम्बर2025
क्षेत्र की बेटियाँ अब राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं। रीड़ी गांव की दो होनहार कबड्डी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है।
रीड़ी कबड्डी टीम के कोच मांगीनाथ जाखड़ ने बताया कि 51वी जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 25 से 28 दिसंबर को कोलकात्ता ( पश्चिम बंगाल) में होगा।
आयोजन में राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम में मोनिका छरंग पुत्री मेघराज छरंग रिड़ी का चयन हुआ है
वहीं SGFI के द्वारा आयोजित अंडर 17 में रवीना पुत्री हरिराम जाखड़ का चयन हुआ हुआ यह प्रतियोगिता 24 से 29 दिसंबर तक कोंकथम ,(महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी।
सरपंच हेतराम जाखड़ सहित ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए पदक जीतने की शुभकामनाएं दी गई !
खिलाड़ियों ने इस अवसर पर सरपंच गुड्डी देवी और सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ का आभार प्रकट किया जिन्होंने ग्रामणी आंचल पर एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बना कर दिया और कबड्डी खिलाड़ियों के लिए टीनसेट और सिंथेटिक मैट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिला।
खिलाड़ियों की इस कामयाबी के पीछे रिड़ी टीम के कोच मांगीनाथ सिद्ध और हेतराम जाखड़ के द्वारा लगातार पिछले 3/4 वर्षों से सुबह शाम ग्राउंड पर कराई जा रही मेहनत है जिसके परिणाम कि रीड़ी से 10 से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके है और पिछले 1/2 वर्षों से रीड़ी कबड्डी में पूरे राजस्थान में अपना दबदबा बना चुका है।




