श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 दिसंबर 2025
मुख्य बाजार में गुरुवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को प्रेरणादायी बताया और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उनके आदर्शों और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील तावणीया, बद्री प्रसाद, गौरीशंकर सारस्वत, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावणीया, दानाराम गुसाई, युवा नेता भरत जोशी, श्रवण सिद्ध, रवि नायक, मोरसिंह मेघवाल, सत्यनारायण मोट, श्याम गोदारा, राजेश महावर, महेंद्र भादानी, नदलाल, मूलचंद, राजकुमार नाई, सांवरमल सारस्वत, देवकिशन ओझा, दानाराम भाटी, पवन तापड़िया, छोटू नायक लखासर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




