श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 दिसंबर 2025
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार आज जयपुर में आयोजित राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने एवं सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय राज रोजगार मेला का आयोजन कॉमर्स कॉलेज, जयपुर में किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में राजस्थान भर से बड़ी संख्या में युवाओं एवं युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का आयोजन कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार द्वारा दो वर्षों में 1 लाख 12 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। इस अवधि में 200 से अधिक भर्ती परीक्षाएँ सफलतापूर्वक आयोजित की गईं और राज्य सरकार की पारदर्शी एवं सख्त व्यवस्था के चलते एक भी परीक्षा पत्र लीक नहीं हुआ।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवासन, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव कुलदीप रांका सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एमओयू की गई कंपनियों सहित राज्य की अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया तथा युवाओं से रोजगार हेतु आवेदन प्राप्त किए गए।
यह रोजगार मेला राज्य सरकार के सुशासन, पारदर्शिता और रोजगार सृजन की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों का प्रतीक है तथा युवाओं के लिए नए अवसरों की राह खोलने वाला सशक्त मंच सिद्ध हुआ।








