श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 दिसंबर 2025
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मेरिट और बोनस बेसिस पर नई नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करवाने हेतु सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज & पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के समस्त विभागों संगठन के जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा के आह्वान पर काली पटी बांध कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षक कर अपना सांकेतिक मैसेज पहुंचाने का काम किया जिसमें सभी नर्सेज की भागीदारी ,एकता और सहयोग निश्चित रूप से काबिले तारीफ रहा

जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की यह लड़ाई लंबी है और इसमें सभी को संगठित रहना होगा। उन्होंने बताया कि जब तक नई नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण तक नहीं पहुंचती, तब तक राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

विरोध संगठन के जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा श्योपत गोदारा जिलाध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर , जिला संरक्षक सुंदर लूणा के नेतृत्व में ENT अस्पताल, हनुमान सिंह के नेतृत्व में टीबी अस्पताल, ख़ेतप्रकाश राजपुरोहित के नेतृत्व में हल्दीराम मूलचंद अस्पताल, रामनिवास यादव के नेतृत्व में मानसिक रोग विभाग, गजराज मेघवाल राजेंद्र कालवा के नेतृत्व में ट्रॉमा सेंटर, सुपरस्पेशलिटी में राकेश कड़वासरा ,महेंद्र झोरड़, A ब्लॉक मोहन बारूपाल और बजरंग सियाग, मनोज, जनाना विभाग में श्रीफूल मीणा नानूराम मीणा , बच्चा अस्पताल में राकेश गोदारा, सुरेंद्र कसवां , कैंसर अस्पताल और समस्त पीबीएम में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रोबेशनरी नर्सिंग ऑफिसर और यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर और समस्त निविदा के साथियों ने भाग लिया






