श्रीडूंगरगढ टुडे 26 दिसम्बर2025
मोमासर बास के वाल्मीकि बस्ती स्थित अम्बेडकर भवन में शनिवार को वाल्मीकि समाज की ओर से रीना वाल्मीकि एंव रेखा कलोसिया का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैंकड़ों पुरूष व महिलाएं शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजीपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार ने कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई कार्य कराना मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट का उल्लंघन है। सरकारों को सफाई कर्मियों के नियमितीकरण पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने महिलाओं व बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को समाज की प्रगति के लिए जरूरी बताया।

आरजीपीएस की राष्ट्रीय सचिव/राजस्थान प्रभारी रीना वाल्मीकि ने कहा कि समाज से मिले प्रेम और सम्मान के लिए वे आभारी हैं। उन्होंने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके पिता स्वयं सफाई कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने बच्चों को शिक्षित किया, जिससे आज वे इस मुकाम तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से दो परिवार सक्षम बनते हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रेखा कलोसिया ने समाज के लोगों से संगठन से जुड़कर सामूहिक रूप से आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संगठन महासचिव केशव तिवाड़ी , बीकानेर शहर अध्यक्ष नन्दलाल जावा , पूर्व सफाई आयोग सदस्य ओमप्रकाश लोहिया का भी स्वागत किया गया

रीना वाल्मीकि का स्वागत लाली देवी द्वारा साफा व परिभारती तेजी द्वारा शॉल ओढ़ाकर किया गया।
रेखा कलोसिया का स्वागत मंजू देवी तेजी व पिंकी तेजी ने साफा व शॉल पहनाकर किया।डॉ. सुनील पंवार का स्वागत पूर्व पार्षद कालूराम मलघट व पार्षद प्रतिनिधि अनिल मलघट ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया।
कार्यक्रम में विमल भाटी, हुकमचंद जावा, सुभाष जावा, निर्मल वाल्मीकि, हरजीराम मलघट, अनिल मलघट, अशोक तेजी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट पुखराज तेजी ने किया, जबकि निर्मल वाल्मीकि ने आभार व्यक्त किया







