श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 दिसंबर 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किए जाने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने गांव व शहर के सभी बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूचियां उपलब्ध करवाईं। इसको लेकर माकपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी पंचायतीराज एवं नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए व्यापक चर्चा की गई।
पूर्व माकपा सचिव अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि SIR प्रक्रिया के बाद जारी प्रारूप मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने, त्रुटि सुधार एवं आपत्ति दर्ज कराने का अवसर आम मतदाताओं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी प्रकार की गड़बड़ी को समय रहते दुरुस्त करवाया जा सके।
माकपा सचिव मुखराम गोदारा ने बताया कि प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद तय अवधि में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाए जा सकते हैं तथा नाम, उम्र, पता जैसी त्रुटियों पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि माकपा का उद्देश्य है कि मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाएं और आम जनता का हर वोट सुरक्षित रहे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा हो।
पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने कहा कि मतदाता सूची चुनावी लोकतंत्र की बुनियाद है। यदि इसमें गड़बड़ी होगी तो गरीब और मेहनतकश वर्ग का अधिकार छीना जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और किसी भी तरह की अनियमितता के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावों में माकपा पूरी ताकत के साथ मैदानी जंग लड़ेगी।
इस मौके पर आयोजित बैठक में मालचंद नैण उप प्रधान प्रतिनिधि, ओमप्रकाश नायक पंचायत समिति सदस्य, सुनील दुगरिया सरपंच टेऊ, नंदलाल बिहाणी सरपंच सोनियासर, नथुनाथ मंडा, मोडाराम तर्ड, भागूराम सहू पूर्व प्रधान, हरचंद सिहाग, मूलाराम सहु, गणपत ज्याणी, गणपत महिया, रामेश्वर गोदारा, हेतदान चारण, दानाराम भादू पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश सरण पूर्व सरपंच दूसरणा, मुखराम नैण, समुंद्र सिहाग, गोपाल भादू, मनोहर कड़वासरा, भंवर लाल बाना, जेताराम मेघवाल, सियाराम भुवाल, तोलाराम भुवाल, रामप्रताप डेलु, तोलाराम गोदारा,तोलाराम पारीक लिखमादेसर, राकेश मेघवाल, अमरगिरी, प्रहलाद भांभू, मोहन मेघवाल, गिरधारीलाल जाखड़, सहीराम भुवाल, तोलाराम सहू, महावीर ओझा, रमेश जाखड़, दौलतराम मेघवाल, राजेंद्र जाखड़, शेखर रैगर, लालाराम सारण, मदनलाल प्रजापत, मामराज आंवला, सीताराम गोदारा, गौरव टाडा, भंवरलाल प्रजापत, जावेद बेहलीम, शौकीन काजी, सुभाष जावा, मुकेश ज्याणी, कैलाश मेघवाल, शिवलाल भादू, मुखराम नायक, सतुनाथ सिद्ध, दीपक करवा, कमल करवा, नारायणराम गिल्ला, मंगतूराम वाल्मीकि, मुकेश दमामी, कमल सोनी, अभिजीत मंडा सहित बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनावों में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया और इंकलाबी नारों के साथ सभा का समापन किया गया।




