श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 दिसंबर 2025
कस्बें के बिग्गाबास के वार्ड 23 में निर्माणाधीन ड्रेनेज पाईप लाईन को चार चौराहे आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को वार्डवासियों ने पालिका के अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि पालिका द्वारा बरसाती पानी निकास के लिए दो फुट चौड़ी ड्रेनेज पाईप लाईन बिछाई जा रही है जो वर्तमान में दुलाराम प्रजापत के चौराहे तक समिति रखी है। इसके आगे रामदेव मंदिर व नानूराम छापोला के घर के पास बरसात के दिनों में पानीकी निकास नहीं हो पाती है। जिससे लम्बे समय तक जल भराव तक पानी भरा रहता है। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। जिसके कारण आमजन ब राहीगरो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके साथ ही पास स्तिथ निजी व सरकारी कुल पांच स्कूलों के विद्यार्थियों को बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वार्डवासियों ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए पाइप लाइन को आगे तक बढ़ाने की मांग की है।
इस दौरान नानूराम छापोला, एडवोकेट मनीष भार्गव, हड़मान भार्गव, रामचन्द्र प्रजापत, प्रेम सिखवाल,पवन सिखवाल, गोपाल भार्गव, नानूराम भार्गव, सुरेंद्र महावर लक्ष्मीनारायण तावनिया, कुरड़ाराम भार्गव,गंगाराम सिखवाल, लीलाधर भार्गव, बुद्धाराम भार्गव व गोरधन भार्गव सहित कई लोग मौजूद रहे।





