श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 दिसंबर 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 61वां प्रांतीय अधिवेशन 26, 27 व 28 दिसंबर को बीकानेर में आयोजित किया गया।अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, राष्ट्रीय मंत्री हर्षित नमोमा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा एवं प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।

अधिवेशन के दौरान एबीवीपी की नई प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें डॉ. ओमप्रकाश राजपुरोहित को प्रांत अध्यक्ष एवं श्री दशरथ गर्ग को प्रांत मंत्री नियुक्त किया गया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से करण जाड़ीवाल को प्रांतीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया।

करण जाड़ीवाल ने बताया कि इस अधिवेशन में श्रीडूंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में युवा एवं युवतियों ने सहभागिता की। नगर अध्यक्ष, महेंद्र सिंह तंवर, नगर मंत्री बसंती लांबा, पूर्व भाग संयोजक प्रवीण गुसाईं, नगर खेल संयोजक किशन शर्मा, नगर सहमंत्री ओपी सिद्ध, पूर्व नगर मंत्री लालचंद मेघवाल, कांता लांबा, मैना एवं कविता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अधिवेशन में संगठन की भावी योजनाओं, छात्रहित एवं राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।








