श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में रतनलाल सोनी एंव धर्मपत्नी गंगा देवी सुपुत्री सावित्री दोहिता इशांत जेपी, दोहिती मेगु ने गौशाला दुलचासर में पधारकर गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया है। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि सोनी परिवार ने गौशाला की गौ माताओं को गुड का पावन भोग लगाया है। गौशाला कमेटी ने सोनी परिवार का स्वागत कर ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि की कामना की।





