श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 दिसंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 28.5 किलोमीटर लंबाई की नवीन सड़कों हेतु 1600 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक सारस्वत ने इस महत्वपूर्ण सौगात के प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कहा कि यह स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इन नई सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में आवागमन सुगम होगा, विकास कार्य को गति मिलेगी तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह स्वीकृति श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




