श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 दिसंबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी, बीकानेर के निर्देशानुसार, राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के नोटिस फेज के तहत विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नो मैपिंग (No Mapping) श्रेणी के मतदाताओं को जारी नोटिसो की सुनवाई का कार्यक्रम बुधवार को शुरू हो गया है।

उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि एसआईआर के परिगणना चरण दौरान जिस किसी निर्वाचक की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की निर्वाचक नामावली से स्वयं/माता/पिता/दादा/दादी से मैपिंग नहीं हुई है, ऐसे निर्वाचकों को अपना नाम अंतिम निर्वाचक नामावली में बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को सुनवाई स्थल उपखंड अधिकारी कार्यालय/तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेज जमा करवाने है। संबंधित निर्वाचक इस पर विशेष ध्यान दें।

नायब तहसीलदार (निर्वाचन ) रमेश सिंह चौहान ने बताया कि नोटिस की सुनवाई भागवार आयोजित की जा रही है। (भाग संख्या 01 से 76 एवं 147 से 182 तक) की सुनवाई सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ के समक्ष होगी।

(भाग संख्या 183 से 294 तक) की सुनवाई नायब तहसीलदार (राजस्व) श्रीडूंगरगढ़ द्वारा की जाएगी।
(भाग संख्या 77 से 146 तक )के मतदाताओं की सुनवाई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के समक्ष होगी।
प्रशासन ने संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को नोटिस की प्रति एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सत्यापन कराएं, ताकि उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में बना रह सके।





