श्रीडूंगरगढ़ टूडे 31 दिसंबर 2025
उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम लखासर में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने ग्राम विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय व पटवार मंडल का निरीक्षण किया ग्राम लखासर, बेनीसर और गजपुरा का भ्रमण किया।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आबादी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की मौके पर जांच की गई। इस पर एसडीएम ने ग्राम विकास अधिकारी को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। वहीं कृषि भूमि के अकृषि प्रयोजन में उपयोग के मामलों में पटवारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

एसडीएम शर्मा ने जोहड़ पायतन, गोचर व अन्य सरकारी भूमि पर सड़क किनारे संचालित होटलों, दुकानों व अन्य गतिविधियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में पौधारोपण करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए गए।







