श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 जनवरी 2026
दोस्तों के साथ देशनोक करणी मााता दर्शन के लिए जा रहे दोस्तों की कार पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से देशनोक के बीच गीगासर रोड़ की है। जहां पर श्रीडूंगरगढ़ के चार मित्र ऑल्टो कार लेकर देशनोक दर्शन के लिए जा रहे थे
इस दौरान रास्ते में गीगासर रोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में गंभीर घायल को आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिग्गा निवासी कार चालक भैरूलाल ओझा पुत्र राकेश ओझा गम्भीर घायल हो गया युवक को देशनोक सीएचसी से बीकानेर पीबीएम ट्रोमा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद गुरूवार शाम को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। शुक्रवार सुबह गांव बिग्गा में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी।






