श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10.032 किलोग्राम गांजा, एक कार और एक मोटरसाइकिल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को दशहरा मैदान मार्ग स्थित चाणक्य लाइब्रेरी के पास की गई।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारीलाल मीणा के निर्देशन एवं वृताधिकारी निकेत पारिक के सुपरविजन में थानाधिकारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक बलेनो कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें एक काले रंग के बैग से 10.032 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी
बाबूलाल रेगर पुत्र भंवरलाल, उम्र 50 वर्ष, निवासी बिग्गा बास वार्ड नंबर 24, श्रीडूंगरगढ़ संदीप रेगर पुत्र बाबूलाल रेगर, उम्र 18 वर्ष 3 माह, निवासी बिग्गा बास वार्ड नंबर 24, श्रीडूंगरगढ़ बाबूलाल रेगर पुत्र राधाकिशन, उम्र 48 वर्ष, निवासी गंगा माई मंदिर के पास, बिग्गा बास, श्रीडूंगरगढ़
जब्त वाहन
बलेनो कार नंबर RJ-07-CD-2687
मोटरसाइकिल नंबर RJ-07-BS-5408
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से गांजा तस्करी के नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।




