श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 जनवरी 2025
धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
पंडित कृष्ण शर्मा ने बताया कि कथा का शुभारंभ 4 जनवरी को होगा। व्यासपीठ पर पंडित मुकेश जोशी श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन को लेकर आयोजक मंडल व समस्त भक्तगणों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी। आयोजकों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।




