श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 जनवरी 2026
सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कार्यरत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के निर्देशन में देश व नेपाल की 368 शाखाओं में एक साथ अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन “एक समय, एक साथ, एक सामायिक, एक संदेश” की भावना के साथ “उत्सव विश्व मैत्री का” के रूप में मनाया जाएगा।

अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 जनवरी 2026, रविवार को सुबह 9 से 10 बजे तक एक ही समय पर देश-विदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक समाज सामूहिक सामायिक साधना में सहभागी बनेगा।
राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ पटावरी के अनुसार वर्तमान समय में बढ़ती अशांति, तनाव, वैमनस्य और सामाजिक विघटन के बीच सामायिक के माध्यम से आत्मिक शांति, संयम, करुणा और सामाजिक समरसता का संदेश समाज तक पहुंचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। एक साथ आयोजित सामूहिक सामायिक यह संदेश देगा कि अध्यात्म ही समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान कर सकता है।
श्रीडूंगरगढ़ में मालू भवन पर आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि स्थानीय परिषद भी इस अभिनव सामायिक फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। परिषद मंत्री पीयूष बोथरा ने जानकारी दी कि 4 जनवरी को मालू भवन, श्रीडूंगरगढ़ में अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। संस्था ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।




