Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

4 जनवरी 2026,रविवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

🙏🏾जय श्री गणेशाय नमः🙏🏾

🙏🏾जय श्री कृष्णा🙏🏾

🕉️आज का पंचांग-04.01.2026🕉️

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष
अगर आपके जीवन में धन की कमी है तो करें
” धनलाभ हेतु सरल/सहज कुछ वास्तु उपाय””


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………… 04.01.2026
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………… उत्तर
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु………………………………….. शिशिर
मास…………………………………….. माघ
पक्ष…………………………………….. कृष्ण
तिथि….प्रतिपदा. अपरा.12.30 तक/द्वितीया
वार………………………………….. रविवार नक्षत्र…….पुनर्वसु. अपरा. 3.11 तक / पुष्य
चंद्रमा……… मिथुन. प्रातः 9.43 तक / कर्क
योग……वैधृति. रात्रि. 2.46* तक / विष्कुंभ
करण…………..कौलव. अपरा. 12.30 तक
करण……….तैत्तिल. रात्रि 11.08 तक / गर


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………प्रातः 07.19.18 पर
सूर्यास्त…………………सायं. 05.53.34 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.34.16
रात्रिमान………………………….13.25.56
चंद्रोदय……………….. .06.58.35 PM पर
चंद्रास्त………………….07.50.44 AM पर
राहुकाल…अपरा 4.34 से 5.54 तक(अशुभ)
यमघंट…..अपरा. 12.36 से 1.56 तक(शुभ)
गुलिक…अपरा. 3.15 से 4.34 (शुभे त्याज्य)
अभिजित….. मध्या.12.15 से 12.58 (शुभ)
पंचक………………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………….आज नहीं है।
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. घी का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं।और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।इसी तरह भद्रा फल विचार करें


✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️


लग्न / ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ……. धनु 18°57′ पूर्वाषाढ़ा 2 धा
सूर्य …….. .धनु 19°29′ पूर्वाषाढ़ा 2 धा
चन्द्र …… .मिथुन 28°32′ पुनर्वसु 3 हा
बुध ^ ……………धनु 9°10′ मूल 3 भा
शुक्र ^ …. .धनु 18°52′ पूर्वाषाढ़ा 2 धा
मंगल ^ … धनु 20°50′ पूर्वाषाढ़ा 3 फा
बृहस्पति * मिथुन 26°44′ पुनर्वसु 3 हा
शनि …….मीन 2°13′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …..कुम्भ 17°52′ शतभिषा 4 सू
केतु * .सिंह 17°52′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल…………….प्रातः 8.39 से 9.58 तक
लाभ……………प्रातः 9.58 से 11.17 तक
अमृत…………पूर्वा. 11.17 से 12.36 तक
शुभ…………….अपरा. 1.56 से 3.15 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


शुभ……….सायं-रात्रि. 5.54 से 7.34 तक
अमृत…………… रात्रि. 7.34 से 9.15 तक
चंचल…………. रात्रि. 9.15 से 10.56 तक
लाभ….रात्रि. 2.17 AM से 3.58 AM तक
शुभ… रात्रि. 5.39 AM से 7.20 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


09.43 AM तक—पुनर्वसु—–3——-ह_______

राशि मिथुन - पाया रजत्______ _______________________________

03.11 PM तक—पुनर्वसु—–4——-ही
08.41 PM तक——पुष्य—–1——-हू
02.53 AM तक——पुष्य—–2——-हे
उपरात रात्रि तक——पुष्य—–3——-हो

राशि मिथुन – पाया रजत्_


आज का दिन


व्रत विशेष…………………………….नहीं है।
अन्य व्रत…………….माघ स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष…………………………… नहीं है।
दिन विशेष………………….विश्व ब्रेल दिवस
दिन विशेष..संवत् .2082 – माघ मास प्रारंभ
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।

हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय……………………….आज नहीं है।
पंचक………………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….. अपरा. 3.11 से रात्रि पर्यंत अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग…………………. आज नहीं है।
रविपुष्य योग……अपरा. 3.11 से रात्रि पर्यंत


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक………………………..05.01.2026
तिथि…………..माघ कृष्णा द्वितीया सोमवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत……………..माघ स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………………………..नहीं है।
दिन विशेष………….. अंतर्राष्ट्रीय पक्षी दिवस
विष्टि(भद्रा)……….रात्रि. 8.54 से रात्रि पर्यंत हवन मुहूर्त……………………………आज है।
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
पंचक………………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….. उदयात्. अपरा. 1.25 तक अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


अगर आपके जीवन में धन की कमी है तो करें
धनलाभ हेतु कुछ सरल/सहज वास्तु उपाय

धन की समस्या अक्सर हर व्यक्ति के जीवन में बनी रहती है जिसकी वजह से इंसान के जीवन मेंआर्थिक परेशानियां आने लगती हैं, ऐसी स्थिति में घर में सुख और समृद्घि बनाये रखने के लिए ज्योतिष और वास्तु के नियमो का पालन करने से लाभ अवश्य ही मिलता है, वास्तु और ज्योतिष में धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ ख़ास उपाय बताये गए हैं, जिन्हें करके आप अपने जीवन में धन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

वास्तु अनुसार धन प्राप्ति के कुछ उपाय

  • तुलसी का पौधा लगाने से घर में कभी भी धन की हानि और धन की कमी नही होती है, अतः आप अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य ही लगाएं, वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा आपके घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार बैंगनी रंग के फूलों का गमला यदि आप अपने घर में लगाते हैं तो इससे माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और धन के आगमन के रास्ते खुलने लगते हैं.
  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जहां कहीं भी आप तिजोरी को रखें उसके ऊपर कोई भारी – भरकम डिब्बा ना रखें, वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति पर वजन पड़ता है, परन्तु यदि आप चाहते हैं कि यही तिजोरी आपके लिए धन का खजाना बन जाए तो आप इसके रखे हुए स्थान के ठीक सामने एक शीशा लगवा दें, ऐसा करने से जब भी आप तिजोरी का दरवाजा खोलेंगे तो उसमें रखा धन सामने लगाए गए शीशे में भी दिखाई देगा.
  • छोटे घरों में व्यक्ति मनी प्लांट लगाने के अलावा अन्य विकल्पों का चयन भी नहीं कर सकता, परन्तु यदि आपके पास बड़ा घर एवं अधिक जगह है तो आप बड़े पेड़-पौधे लगाएं और इन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही लगाना चाहिए परन्तु बड़े पेड़-पौधें को घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में नही लगाना चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक तंगी आती है और बाहर की ओर धन का प्रवाह होने लगता है, अतः धन पाने के लिए आप केवल दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही प्रयोग करें लेकिन घर की मध्य दिशा को हमेशा खाली रखें.
  • वास्तु के अनुसार उत्तरी दिशा धन के देवता भगवान कुबेर के स्थान को दर्शाती है, इस दिशा को प्रभावी बनाने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है और आपको सुखों का आनंद प्राप्त होता है, धन, जेवर व प्रॉपर्टी से जुड़े ज़रूरी कागज़ात को हम इस कोने में रख सकते हैं, वैसे इस दिशा में कुबेर यंत्र या मां लक्ष्मी व कुबेर देव की मूर्ति रखने से भी लाभ प्राप्त होता है.
  • वास्तु के अनुसार दक्षिण पूर्वी दिशा धन का प्रतिनिधित्व करती है और इस दिशा को “धन का कोना” कहा जाता है। इस दिशा को छोटी लकड़ी कहते हैं और हरा रंग इसका प्रतिनिधित्व करता है, और इस दिशा में हरे रंग की चीज़ों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने से हमारे जीवन में धन संपदा की बढ़ोत्तरी होती है, और आर्थिक स्थिति मज़बूत होती जाती है व भव्य जीवनशैली प्राप्त होती है.
  • आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो श्रेष्ठ रहता है, लेकिन ऐसा न हो तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक, भगवान श्री गणेश जी का चिह्न लगाना चाहिए.
  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि घर में खिड़की दरवाजों की संख्या सम हो तो शुभ रहता है, सम यानी 2, 4, 6, 8 या 10. दरवाजे खिड़कियां अंदर की तरफ ही खुलनी चाहिए, यह श्रेष्ठ रहता है.
  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि घर में फालतू और बेकार सामान नहीं होना चाहिए, इस चीजों से घर में तनाव बना रहता है.
  • आपको अपनी तिजोरी के दरवाजे पर कमल के आसन पर बैठी हुई महा लक्ष्मी जी की तस्वीर लगानी चाहिए.
  • इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण की दीवार पर दर्पण नहीं लगाना चाहिए, दर्पण पूर्व या उत्तर की दीवार पर होगा तो श्रेष्ठ रहेगा.
  • यदि आपके घर की दीवार या छत पर दरार हो तो उन्हें जल्दी ही ठीक करवा लेना चाहिए.
  • प्रातः लक्ष्मी जी का पूजन घर में प्रति दिन किया जाना चाहिए और सायंकाल को घर के मुख्य द्वार पर दायीं ओर एक घी का दीया जरूर जलाना चाहिए, इन दोनों कार्यों से धन की देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर व्यक्ति के पास ही रहती हैं.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर कोने में प्रति दिन में एक बार तो प्रकाश अवश्य ही करना करना चाहिए, ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
अगर आज संभव हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आज अचानक तबीयत खराब हो सकती है जिससे आप सारे दिन भर परेशान रह सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार ही काम आएंगे। पैसा अचानक आपके पास आएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबीयत परेशानी का कारण बन सकती है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने साथी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही संभव है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। दीर्घावधि लाभ के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नाही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज के दिन आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और संभव है कि अचानक अनदेखा लाभ भी मिले। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपको अपनी सेहत की चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज पानी की जीवन में क्या कीमत है इसके बारे में आप घर के छोटों को लेक्चर दे सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है,क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज अपनेे विवेक का उपयोग करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब