श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 जनवरी 2026
सेवा भारती द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवा भारती के अध्यक्ष इंद्रजी तापड़िया ने की। बैठक में संरक्षक रूपचंद सोनी, अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य, उपाध्यक्ष ललित डागा (सेवा निर्मित एसी) एवं निर्मल पुगलिया, संयोजक सरोज व्याख्याता, सह संयोजक कंचन व्यास, कोषाध्यक्ष कैन्यालाल जाखड़ व गोरीशंकर सहित तोलाराम जाखड़ उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लक्ष्मीनारायण ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा कर इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी पहल बताया। सर्वसम्मति से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें एलआईसी विकास अधिकारी महावीर माली एवं जगदीश प्रसाद मूंधड़ा सहित अन्य सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने जानकारी दी कि सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण 15 जनवरी तक किए जाएंगे। बैठक का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।




