श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 जनवरी 2026
तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा नेत्रदान संयोजक अशोक झाबक के निर्देशन मे संचालित नेत्रदान महावरदान के तहत तीन अलग अलग नेत्र दानियो द्वारा किए गए नेत्रदान के उपरांत आज उनके परिजनों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर श्रधा की प्रतिमूर्ति दिवंगत शुभीदेवी तातेड़ के की ओर से सहयोगी राकेश तातेड़, पवन कुमार चोपडा़ की ओर से सहयोगी फूसराज चोपड़ा( श्रीडूंगरगढ़) एंव कुणतासर निवासी तीजादेवी सहू के सुगनाराम व मुखराम सहू को सम्मान पत्र भेंट किए गए।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू,मंत्री पीयूष बोथरा, नेत्रदान संयोजक अशोक झाबक, दीपक छाजेड़ सुमित बरड़ीय, पवन सेठिया ने सहभागिता निभाई।

इस दौरान अशोक झाबक ने समस्त श्रावक समाज जैन समाज से मरणोंपरांत नेत्रदान करने की अपील की। वहीं स्वर्गीय शुभीदेवी तातेड़ परिवार की ओर से परिषद को एक मेडिकल बेड देने की घोषणा भी की गई।

समारोह में उपस्थित समस्त श्रावक समाज ने ॐ अर्हम के जयघोष के साथ नेत्रदानी परिवाजनों का सम्मान कियाअंत मे परिषद की और से सभी का अभार व्यक्त किया गया।




