Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

यातायात व्यवस्था में सुधार व नशा तस्करी पर सख्ती होगी आमजन में विश्वास एव अपराधियो में भय रहेगा -थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 जनवरी 2026

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना परिसर में शनिवार को नव पदस्थापित थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव का मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान थानाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना, नशा तस्करी पर सख्ती और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

कार्यक्रम का आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित सिंह ओड तथा जिलाध्यक्ष राम कूकना के नेतृत्व में किया गया। समिति के सदस्यों ने नव पदस्थापित थानाधिकारी का फूल मालाएं  पहनाकर व साफा बांधकर तथा अभिनन्दन पत्र भेंट कर स्वगत किया समिति के शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी ने कहा कि थानाधिकारी कश्यप  कार्यकाल में कस्बे की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ  व मजबूत होगी जिससे  आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

थानाधिकारी राघव ने स्वागत के लिए  समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आपसी सहयोग से यातायात व्यवस्था में सुधार करने एवं नशा तस्करी पर सख्त रहने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और पब्लिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने की बात कही

इस दौरान जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, दीपू भार्गव , पूर्णमल नाई, रूपाराम वाल्मीकि, सुशील वाल्मीकि, सुभाष जावा, रामप्रताप  योगी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब