श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग में लगातार सामने आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच सोमवार को चुरू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी टीम ने बिजली बोर्ड से जुड़े एक मामले में लाइनमैन विनोद कुमार पुनिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता के निर्देशन में की गई।
मौके पर एडीएसपी महावीर शर्मा स्वयं मौजूद रहे, जबकि सीआई महेंद्र भी टीम के साथ कार्रवाई में शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखमीसर उतरादा निवासी एक किसान के कृषि कुएं पर 3.54 लाख रुपये की वीसीआर भरी गई थी। इस वीसीआर को कम कराने और सेटलमेंट करवाने के नाम पर आरोपी लाइनमैन ने कुल 1.45 लाख रुपये में मामला निपटाने का सौदा किया। इसमें से 1.15 लाख रुपये विभाग में जमा कराने का नोटिस दिलवाया गया, जबकि शेष 30000 रुपये की राशि आरोपी द्वारा रिश्वत के रूप में ली जा रही थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन किया और योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी टीम ने मौके से राशि जब्त कर ली है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य किसी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





