Menu
सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  | 

उपजिला अस्पताल में दानदाता ने रूम हीटर सहित चिकित्सीय उपकरण किए भेंट मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 जनवरी 2026

श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला चिकित्सालय की दैनिक जरूरतों को देखते हुए कस्बे के भामाशाह चांदरतन गोपाल बुटण (सोनी) परिवार द्वारा सराहनीय पहल की गई। भामाशाह ने

अस्पताल में चिकित्सीय उपचार लेने वाले रोगियों के लिए इस सर्दी से बचाव के लिए रूम हिटर्स प्रदान किये। इसके अलावा दनादाता परिवार ने ब्लड प्रेशर मशीन, नेबुलाइजर मशीन भी भेंट की। उपजिला अस्पताल प्रभारी ओमप्रकाश स्वामी ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ठिठुरती ठंड में हिटर्स रोगियों को गर्मी का अहसास दिलाएंगे और रोजमर्रा के काम आने वाली बीपी मशीन व नेब्युलायजर से रोगियों को बेहतर सेवाएं मिलेगी।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके बिहानी, बबलू सिंधी, करण सैनी, योगेश सैनी, मघराज पुजारी, स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप पांडे व रेखा मीणा उपस्थित रहे। उपजिला अस्पताल की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए दानदाताओं को समाजसेवी किशोर मारू ने प्रात्साहित किया। एवं मारू ने बताया कि भविष्य में भी उपजिला अस्पताल में सहयोग के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब