Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

डंपिंग यार्ड बना गौवंश का कालग्रह: पॉलिथीन- मेडिकल वेस्ट खाकर तड़प-तड़पकर मर रहे सैकड़ों गौवंश,समिति ने सौंपा ज्ञापन की कार्रवाई मांग

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 जनवरी 2026

कालू रोड स्थित नगर पालिका के कचरा डंपिंग यार्ड में फैली अव्यवस्थाओं के कारण सैकड़ों गौवंश असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। खुले पड़े डंपिंग यार्ड में पॉलिथीन, मेडिकल वेस्ट और इस्तेमाल की हुई सुइयां खाकर सैकड़ों गौवंश असमय मौत के आगोश में जा रहे हैं। हालत यह है कि यार्ड के भीतर इस समय 30 से 35 गौवंश के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हैं, जबकि बीमार और कमजोर गौवंशों को शिकारी कुत्ते नोच रहे हैं।

समिति ने बताया कि डंपिंग यार्ड में न तो प्रवेश द्वार है और न ही तारबंदी की व्यवस्था सड़क से सीधा प्रवेश होने के कारण गौवंश कचरे के ढेर तक पहुंच जाते हैं। खुले आसमान के नीचे बीमार होकर दम तोड़ रहे है।

इस गंभीर मुद्दे को लेकर आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति (फेसबुक सेवा ग्रुप) के सदस्यों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

समिति ने मांग की कि तत्काल पालिका की बैठक बुलाकर एक कमेटी गठित की जाए, मौके का निरीक्षण हो और डंपिंग यार्ड की चारदीवारी/तारबंदी कर गार्ड की नियुक्ति की जाए। साथ ही यार्ड में मौजूद सभी गौवंशों को सुरक्षित रूप से गौशाला में शिफ्ट किया जाए।

समिति ने यह भी मांग की कि सभी ऑटो टिपर चालकों को लिखित निर्देश दिए जाएं कि किसी भी अस्पताल का मेडिकल वेस्ट डंपिंग यार्ड में नहीं डाला जाए।
समिति ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों, न्यायालय, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंचों पर शिकायत की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस दौरान समिति अध्यक्ष जतनसिंह सहित शूरवीर मोदी, नारायण जाट, दिनेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब