श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 जनवरी 2026
नगर पालिका क्षेत्र में डंपिंग यार्ड से गौवंश की असहाय मृत्यु के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण विधायक ताराचंद सारस्वत के निर्देश पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शुभम शर्मा, अधिशासी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, उपाध्यक्ष गजानंद दाधीच, शहर महामंत्री मदन सोनी, शहर मंत्री महेंद्र पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कालू रोड स्थित डंपिंग यार्ड को लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र की फेंसिंग कर उसे पूरी तरह कवर किया जाए। साथ ही कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए, ताकि बेसहारा गौवंश और वन्य जीवों का प्रवेश रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही खुले में पड़े कचरे को भीतर स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया गया।

विधायक ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार तय किया गया कि डंपिंग यार्ड की निरंतर निगरानी की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालने और नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी भी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पतालों, लैब और मेडिकल स्टोर संचालकों को खुले में मेडिकल वेस्ट न डालने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने को कहा।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी गौवंश संरक्षण, स्वच्छता और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर है। विधायक ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।




