श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 जनवरी 2026
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2026 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार उपखंड प्रशासन श्रीडूंगरगढ़ की ओर से प्रगणक एवं प्रगणक-सुपरवाइजरों का एकदिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया।

उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाली पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की 33 ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति रीडी की 31 ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्रगणकों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में वार्डों का पुनर्गठन कर प्रकाशन किया जा चुका है तथा अब प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए प्रपत्र ‘ए-1’ बनाया जाना है।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नामावली तैयार करने की प्रक्रिया, सावधानियां एवं नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम शुभम शर्मा ने प्रगणकों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य को पूरी सजगता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।

नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव से जुड़ा यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी प्रगणक एवं सुपरवाइजर पूरी सावधानी बरतें।

मास्टर ट्रेनर्स नौरत मल शर्मा, डॉ. मनीष कुमार सैनी एवं सहीराम भामू ने विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं निर्वाचन शाखा से मुकेश झरवाल, पूरब चंद एवं सीताराम कूकना ने पंजीयन कार्य संपन्न कराया।




