Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

श्रीडूंगरगढ़ डपिंग यार्ड मे अनेको गौवशं की मौत का मामला समिति ने  गौवंश का पोस्टमार्टम करवाकर जांच करने एवं दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 जनवरी 2026

कालू रोड पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा संचालित डम्पिंग यार्ड में गोवंश की मौतों का मामले पर आज आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति ने उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमने 3 दिन पहले ही डंपिंग ग्राउंड में गौवंश द्वारा पॉलीथिन खाकर मरने एवं वहां किसी भी प्रकार की सार सम्भाल ना होने पर तहसीलदार एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा को लिखित में दिया था कि डंपिंग ग्राउंड की स्थिति को सुधारा जाए अन्यथा इसे जनांदोलन बनाकर सभी जवाबदेह अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

आज जब समिति सदस्यो ने पुनः डंपिंग ग्राउंड का दौरा किया तो पाया कि पूर्व में प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद अब तक नगरपालिका द्वारा मौके से एक भी जीवित गौवंश को गौशाला में शिफ्ट नहीं किया गया है। वहीं स्थल पर ताजा गौवंश के शव पड़े होने से स्थिति और भी गंभीर बनती जा रही है। क्योकि गौमाता के साथ सनातन धर्म की भावनाए जुडी हुई है जिस कारण पुरा क्षेत्र एक अलग ही भाव रखता है एवं यह विषय बहुत ही संवेदनशील है।

समिति ने उपखंड अधिकारी से मांग की कि उनके द्वारा इस पर एक कमेटी का गठन कर मृत गोवंश के शवो का रेण्डमली पांच शवो का पोस्टमार्टम करवाकर उनको सामुहिक समाधी दिलवायी जावे एवं जिन सक्षम अधिकारी एवं कार्मिको के कारण इन गौवशं की मौते हुई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जावे ताकि भविष्य इस प्रकार के कृत्य की पुनरार्वती ना हो तथा हिन्दु धर्म की धार्मिक भावनाओ को आहत होने से रोका जा सके। एवं वहा मौके पर जो गौवशं जीवित है उसे तुरन्त प्रभाव से गौशाला मे शिफ्ट करवाया जावे तथा मेडिकल वेस्ट एवं अवधिपार दवाओ को तुरन्त प्रभाव से निष्तारण करवाया जावे।

इस दौरान समिति अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष सत्यनारायण टाक, वरिष्ठ इतिहासकार चेतन स्वामी, मनोज डागा, एड. प्रवीण पालीवाल, एड. रणवीरसिंह खींची, जयप्रकाश जंवरिया, दिनेश प्रजापत, रूपेश सुथार, दुर्गेश मारू, जय धरु एवं नरपतसिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब