श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 जनवरी 2026
मित्राय फाउंडेशन जयपुर की ओर से श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में अध्ययनरत बटुक ब्रह्मचारी बालकों को सर्दी से राहत देने के लिए गरम शॉल व हुडी का वितरण किया गया। सेवा भाव से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक गुरु रामानंद तीर्थ महाराज मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिला कलेक्टर शुभम शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक निकेत पारीक, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. ओपी स्वामी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमाकांत शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, विद्यालय के प्रधान आचार्य गोविंद पारीक व आचार्य रविशंकर दाधीच मौजूद रहे।

इसके अलावा नगरपालिका पार्षद श्याम सुंदर पुरोहित, पवन उपाध्याय, भरत सुथार, लोकेश गौड़ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन गोविंद पारीक ने किया।
मित्राय फाउंडेशन की ओर से डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा व पार्षद बबलू शुक्ला ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।
संस्था की ओर से बताया गया कि वर्ष 2026 की 14वीं ड्राइव सहित अब तक प्रदेशभर में 65 हजार से अधिक गरम वस्त्रों का वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अतिथियों व सहयोगियों का आभार जताया।




