Menu
सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  | 

मित्राय फाउंडेशन ने बटुक ब्रह्मचारियों को बांटी शॉल व हुडी

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे  7 जनवरी 2026

मित्राय फाउंडेशन जयपुर की ओर से श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में अध्ययनरत बटुक ब्रह्मचारी बालकों को सर्दी से राहत देने के लिए गरम शॉल व हुडी का वितरण किया गया। सेवा भाव से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक गुरु रामानंद तीर्थ महाराज मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिला कलेक्टर शुभम शर्मा, उपपुलिस अधीक्षक निकेत पारीक, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. ओपी स्वामी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमाकांत शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, विद्यालय के प्रधान आचार्य गोविंद पारीक व आचार्य रविशंकर दाधीच मौजूद रहे।

इसके अलावा नगरपालिका पार्षद श्याम सुंदर पुरोहित, पवन उपाध्याय, भरत सुथार, लोकेश गौड़ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच संचालन गोविंद पारीक ने किया।
मित्राय फाउंडेशन की ओर से डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. रश्मि शर्मा व पार्षद बबलू शुक्ला ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।

संस्था की ओर से बताया गया कि वर्ष 2026 की 14वीं ड्राइव सहित अब तक प्रदेशभर में 65 हजार से अधिक गरम वस्त्रों का वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अतिथियों व सहयोगियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब