श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2026 के मुख्य समारोह की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम तय किए गए।
मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेल मैदान में होगा। ध्वज फहराने की प्रक्रिया सुबह 8.30 से 9.00 बजे तक सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में संपन्न होगी। ध्वज फहराने में ध्वज संहिता का पूर्ण पालन अनिवार्य होगा। समारोह में उपखण्ड मजिस्ट्रेट ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान और ध्वजगीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मंच की तैयारी और व्यवस्थापन संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य व उपप्राचार्यों की देखरेख में किया जाएगा।
परेड और पीटी प्रदर्शन:
विद्यालयों के विद्यार्थियों का नामांकन 15 जनवरी तक होगा। पूर्वाभ्यास 16 जनवरी से नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यालयों को स्मृति-प्रतीक से सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:
देशभक्ति और लोकगीत आधारित प्रस्तुतियों में वरिष्ठ (कक्षा 9 से ऊपर) और कनिष्ठ (कक्षा 8 तक) विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका मिलेगा। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को चयन समिति द्वारा 22 जनवरी को चुना जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
श्रेष्ठ सेवा सम्मान:
विभिन्न विभागों और संस्थाओं के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान के प्रस्ताव 21 जनवरी तक उपखण्ड कार्यालय में जमा करने होंगे। चयन समिति द्वारा योग्य अधिकारियों और नागरिकों का चयन कर समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी आयोजकों और विद्यालयों को समयबद्ध तैयारी करने और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।




