श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2025
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व उप प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि तथा जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष केसराराम गोदारा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल में प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। नियुक्ति की खबर मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केसराराम गोदारा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें साफा बांधकर, शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस सेवादल महिला जिला अध्यक्ष अंजू पारख, पार्षद मंगतूराम मेघवाल, हीरालाल कूकना, संजय करनानी, यूसुफ चुनघर, संदीप मारू, इलियास खान, कादर सब्जी फ्रॉस, प्रहलाद सुनार, राजेश मंडा, मनोज पारख, श्याम सुंदर दर्जी, राजू माली, प्रशांत बासनीवाल, जगदीश उपाध्याय, श्रवण मोट सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।






