श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी, बीकानेर के निर्देशानुसार, राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के नोटिस चरण में विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में नो मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई गुरुवार को भी जारी रही।

उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि ने बताया कि एसआईआर के परिगणना चरण दौरान जिस किसी निर्वाचक की विगत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की निर्वाचक नामावली से स्वयं/माता/पिता/दादा/दादी से मैपिंग नहीं हुई है, ऐसे निर्वाचकों को अपना नाम अंतिम निर्वाचक नामावली में बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आयु अनुसार संख्या में निर्धारित किए गए मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को सुनवाई स्थल उपखंड अधिकारी कार्यालय/तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेज जमा करवाने है। संबंधित निर्वाचक इस पर विशेष ध्यान दें।

नायब तहसीलदार (निर्वाचन) रमेश सिंह चौहान ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बीच भी लोग उत्साह के साथ नोटिस की सुनवाई के लिए भागवार निर्धारित सुनवाई स्थल पर पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करवाकर जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान मतदाताओं को नोटिस की प्रति के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे।





