श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरजेएस हर्ष कुमार ने गुरुवार को नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में सुविधाओं का विस्तार करने का निर्देश देते हुए बताया की प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान से जीवन जीने का अधिकार है और हमें यह प्रयास करने चाहिए की गरीब वंचित किसी भी व्यक्ति को भारी सर्दी के मौसम में किसी तरह की तकलीफ ना हो।
इस दौरान ए सी जे एम के निजी सहायक सतीश जांगिड़, तालुका विधिक समिति के सचिव जगदीश चौधरी, एडवोकेट अनिल धायल, गौरव टाड़ा मौजूद रहे।







