श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ नायक समाज ने नव पदस्थापित थाने के थानाधिकारी कश्यप सिंह और सब-इंस्पेक्टर रतनलाल का भव्य स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष सहीराम नायक ने उन्हें साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर श्री नायक विकास सेवा समिति के सचिव कुंदन मल लोठ, कोषाध्यक्ष शिवलाल सांवतसर, उपाध्यक्ष शंकर नायक जेतासर, महासचिव रवि कुमार चांवरिया, प्रेम कुमार परसनेऊ और थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।

कुंदन लोठ ने बताया कि सीआई कश्यप सिहं ने समाज लोगों के साथ बातचीत की और थाने के अधिकारियों ने “पब्लिक पुलिसिंग” के महत्व पर जोर दिया। और बहुत ही शानदार विचारों का आदान-प्रदान किया उनके विचारों को सुनकर के अभिभूत हुए।




