श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
क्षेत्र के गांव कल्याण सर नया में स्तिथ श्री जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला जहाँ सेवा ही परमो धर्म की भावना से बीमार, विकलांग, रोड एक्सीडेंट से घायल, अंधी, व वृद्ध गौमाताओं की सेवा की जाती है। इस गौवंश की सेवा के लिए निरंतर भामाशाहों के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। आज श्री गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के माध्यम से नारी शक्ति मंच मुंबई की तरफ से श्री जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला में बीमार कमजोर गौ माता के लिए ₹ 11000 का सहयोग दिया जिसमें से ₹ 5500 रुपए की दवाई की सेवा और ₹ 5500 रुपये की स्वादिष्ट मिट्टी गुड़ की लापसी के लिए सहयोग देकर गौ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया गौशाला कमेटी सहित गौशाला के अध्यक्ष हनुमान ने नारी शक्ति मंच मुंबई को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ट्रस्ट के सभी गणमान्य मेंबरों से अपील की है की घायल और कमजोर गौ माताऔ के लिए दवाई की और पोस्टिक आहार की बहुत आवश्यकता होती है आप के सहयोग इन गौवंश को समय पर इलाज मिलने से नया जीवन व शक्ति मिलती है। साथ ही आपके सहयोग से गौभक्तों का सेवा करने का मनोबल बढ़ता है।




