श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 जनवरी 2026
समाजसेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए आड़सर बास, श्रीडूंगरगढ़ निवासी स्वर्गीय चन्दा देवी मालू (आयु 65 वर्ष), धर्मपत्नी हुलासमल मालू ने अपने निधन के उपरांत नेत्रदान कर एक पुनीत कार्य किया। यह नेत्रदान प्राणनाथ अस्पताल की नेत्रदान संस्था के माध्यम से विधिवत संपन्न हुआ।
स्वर्गीय चन्दा देवी मालू के इस महान निर्णय से दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में नई रोशनी आने की संभावना बनी है। नेत्रदान की स्वीकृति परिजनों की ओर से हुलासमल मालू द्वारा प्रदान की गई। इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरणा अशोक बैद एवं महेंद्र मालू ने दी। नेत्रदान प्रक्रिया के प्रभारी अशोक झाबक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम मालू ने की, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में चमन श्रीमाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रावक समाज के अनेक गणमान्य सदस्य
मौजूद रहे, जिनमें अशोक बैद, महेंद्र मालू, वीरेंद्र चोरड़िया, मोहित मालू, प्रेम भंसाली, विकास मालू,संजय मालू, पूनमचंद नाई, मुनीराम जाट सहित कई समाजबंधु शामिल रहे।
स्वर्गीय चन्दा देवी मालू का यह निर्णय समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और नेत्रदान जैसे महादान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला है। समाज द्वारा परिवार के इस संवेदनशील, साहसिक और सराहनीय निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। समस्त समाज की ओर से स्वर्गीय चन्दा देवी मालू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





