श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ टेंट एवं फ्लोर डेकोरेशन व्यवसायियों की एक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के टेंट व्यवसायियों ने एकजूट होकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से रामूनाथ जाखड़ को यूनियन अध्यक्ष चुना गया

इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर नेतृत्व का समर्थन करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

बैठक में उपाध्यक्ष पद पर मोहनलाल माली, सचिव पद पर रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार प्रजापत तथा मीडिया प्रभारी के रूप में प्रवीण सेवग को नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सर्वसम्मति से संपन्न हुई। बैठक में टेंट व्यवसाय से जुड़े वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों मोहनलाल माली, सत्यनारायण, नारायण सिंह राजपुरोहित, याकूब अली, महबूब, लालूराम कूकना, कालू छिपा, प्रदीप माली, शौकत भाटी, पूनमचंद भारती, भगवानराम रैगर, बाबूलाल माली, आसुसिंह राजपूत, रामनिवास रैगर, कमल चुरा एवं राकेश गोदारा सहित अनेक व्यवसायी उपस्थित रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष नव निर्वाचित अध्यक्ष रामूनाथ जाखड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन के हितों की रक्षा, समस्याओं के समाधान और व्यवसायियों की एकता को प्राथमिकता दी जाएगी।




