Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

मोमासर में निःशुल्क डेंटल केम्प का तीसरा दिन,विदेशी डॉक्टरों ने ग्रामीणों को दी राहत, बच्चों को सिखाए दांतों की सेहत के गुर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 जनवरी 2026

सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट की और से  मोमासर में आयोजित निःशुल्क डेंटल कैंप अपने तीसरे दिन भी जारी रहा।

इस कैंप को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जा रहे उपचार से बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं।

आज के कैंप की मुख्य विशेषताएं:

सटीक उपचार: गंभीर दर्द से जूझ रहे ग्रामीणों के दांतों का उपचार किया गया। जिन मरीजों के दांत अधिक खराब थे, उन्हें सुरक्षित तरीके से निकाला भी गया।

बच्चों पर विशेष ध्यान: स्कूली बच्चों के दांतों की स्क्रीनिंग की गई और आवश्यकतानुसार दांतों में मसाला (Filling) भरा गया।

जागरूकता सत्र: डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सफाई के सही तरीके और मौखिक स्वास्थ्य (Oral Hygiene) बनाए रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

मुफ्त दवा वितरण: उपचार के साथ-साथ मरीजों को राहत के लिए आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गईं।

विशेषज्ञों की टीम ने दी सेवाएं

कैंप में सात समुंदर पार बेल्जियम से आए विशेषज्ञ डॉ. मर्लिन, अनायास और लीसा ने अपनी सेवाएं दीं।
उनके साथ स्थानीय विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश (श्री बालाजी दांतों का अस्पताल, श्री डूंगरगढ़) और सहयोगी मोहम्मद जफर (बीकानेर मेडिकल स्टोर एवं पॉलीक्लिनिक, श्री डूंगरगढ़) ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
विदेशी और स्थानीय डॉक्टरों के इस समन्वय से ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हुई।

व्यवस्थाओं में इनका रहा सहयोग

ट्रस्ट के प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला, संजय सुथार, सांवरमल शर्मा और निशि उपाध्याय ने कैंप के दौरान पूरी व्यवस्था संभाली और मरीजों के पंजीकरण से लेकर उपचार तक में सक्रिय सहभागिता की।

महत्वपूर्ण सूचना: दूसरा चरण

डेंटल कैंप का अगला चरण 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक इचरज देवी पटावरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब