Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

शीतलहर से ठिठुरा जनजीवन, अब अलाव ही सहारा,कोहरे ने वाहनों की स्पीड पर लगाई ब्रेक

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 जनवरी 2025

श्रीडूंगरगढ़ अंचल में इन दिनों कोहरे एवं कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार जारी है। शनिवार को क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित नजर आया। घने कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, परिणामस्वरूप वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। वाहन चालक एक-दूसरे के सहारे आगे बढ़ते नजर आए और यातायात बेहद धीमा रहा।

कोहरे के साथ चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह-शाम ठंड का असर और अधिक महसूस किया गया। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए, वहीं बाजारों और चौराहों पर भी सर्दी का असर साफ दिखाई दिया। हालांकि, इस कड़ाके की ठंड के बीच किसानों  के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। कोहरा और सर्द मौसम फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। किसानों का कहना है कि लगातार कोहरा गिरने से रबी की फसलों को भरपूर नमी मिल रही है, जिससे फसल की बढ़वार अच्छी हो रही है। खासकर गेहूं, सरसों और चने की फसल को इससे काफी लाभमिलने की उम्मीद है।

किसानों ने बताया कि यदि इसी तरह मौसम बना रहा तो आने वाले समय में पैदावार बेहतर होगी और जमाव भी मजबूत होगा। मौसम का यह मिजाज जहां आमजन को सर्दी का एहसास करा रहा है, वहीं खेतों में हरियाली की उम्मीद भी बढ़ा रहा है।

कुल मिलाकर, कोहरे और सर्दी ने जनजीवन को जरूर प्रभावित किया है, लेकिन खेतों के लिए यह मौस सी संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब