श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 जनवरी 2025
सेवा भारती समिति के तत्वाधान में राम जानकी सर्वजातीय विवाह समारोह समिति की आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में आगामी 25 जनवरी को होने वाले राम जानकी विवाह समारोह की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बढ़ती शादियों की फिजूल खर्च को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया। विवाह को सम्मानजनक सरल और न्यूनतम खर्च में कैसे संपन्न कीया जाए ताकि समाज मे सादगी का एक संदेश दिया जा सके।
ललित डागा ने बताया कि विवाह योग्य जोड़ो के पंजीकरण के दौरान उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी के साथ साथ कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करवाई जानी चाहिए । जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
महावीर माली ने बताया कि वर्तमान में भोजन में हो रहे अपव्यय पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने की आवश्यकता है। शिक्षाविद रूपचंद सोनी ने कहा कि विवाह समारोह में दिए जाने वाला उपहार आवश्यक और सामान्य वस्तुओं तक समिति हो ताकि हम दिखावा आडंबर से बचा जा सके।
सेवा भारती के जिला मंत्री सुभाष चंद्र शास्त्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है जो 15 जनवरी तक चलेगी विवाह समारोह का आयोजन 25 जनवरी को सेवा धाम छात्रावास के पास नानू देवी स्कूल के मैदान में होगा।
इस अवसर पर गिरधारी जाखड़, परमेश्वर गोदारा, कन्हैयालाल जाखड़, कंचन देवी, भूवन करवा, लक्ष्मी नारायण भादू, गौरीशंकर LIC विकास अधिकारी, श्रवण भाम्भू, कुंभाराम घिंटाला उपस्थित रहे । अंत में शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।





