श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा शीत ऋतु साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई। क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आर्थिक सहयोग से श्रीडूंगरगढ़ संस्कृत विद्यालय स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बाल पंडितों को 75 कंबलों का वितरण किया गया।
यह सेवा कार्यक्रम जॉन अधिकारी लॉयन महेश राजोतिया के निर्देशन में तथा कथावाचक साध्वी रामानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण से बाल पंडितों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन महावीर माली, सचिव लॉयन रमेश सोनी, कोषाध्यक्ष लॉयन हंसराज माली सहित लॉयन सत्यनारायण स्वामी, लॉयन पूनम सुथार, लॉयन सीए रविप्रकाश शर्मा, लॉयन विनोद गुसाईं, लॉयन रमेश मूंधड़ा, लॉयन मनोज गुसाईं सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की उपस्थित जनों एवं गुरुकुल परिवार ने भूरि भूरि प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणीय बताया।





