श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर सामाजिक सेवा और युवा शक्ति को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक व प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा।




