Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

पुगलिया गेस्ट हाऊस 11 केवी लाइन हादसे को लेकर पार्षद भरत सुथार ने की मांग,विद्युत विभाग की त्वरित कार्रवाई

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026

शहर के पुगलिया गेस्ट हाउस के पास 11 केवी विद्युत लाइन से हुए हादसे को लेकर जागरूक पार्षद भरत सुथार ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त लाइनों को बदलने, झूलते तारों को दुरस्त करने तथा केबल शिफ्टिंग की मांग की थी। पार्षद के पत्र पर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

पार्षद भरत सुथार ने बताया कि पुगलिया गेस्ट हाउस से आसुराम भादु ट्रांसफॉर्मर तक जा रही 11 केवी लाइन के तार व  इंसुलेटर वर्षों पुराने है जो समाप्त हो चुके है। उन्होंने बताया मंगलवार को 11 हजार केवी लाइन का तार गिरने से एक ऑल्टो कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। गनीमत रही कि ईश्वरीय कृपा से इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

सुथार ने कहा उन्हें मौखिक रूप से जानकारी मिली कि सम्पूर्ण श्रीडूंगरगढ़ शहर  में। LNT कम्पनी को तार बदलने का ठेका दिया हुआ है। जिसके चलते इस हादसे को सम्पूर्ण जिम्मेदारी LNT कम्पनी की है। उन्होंने विभाग से   मांग की  उक्त मामले पर कार्रवाई के  LNT कम्पनी हादसे वाली जगह से सम्पूर्ण तार बदलने की मांग की इसके साथ  क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत तार अत्यंत पुराने व जर्जर अवस्था में हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विभाग को पत्र लिखकर इन सभी पुराने एवं खराब तारों को बदलकर नए तार, इंसुलेटर एवं केबल लगाने की मांग की, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के XEN ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल संबंधित लाइनों के सुधार के आदेश दिए हैं, बल्कि फुसराम के मकान के पास झूल रहे 11,000 केवी तारों की लाइन को भी शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

पार्षद द्वारा जिन स्थानों पर सुधार व केबल शिफ्टिंग की मांग की गई, वे इस प्रकार हैं-

  1. पुगलिया गेस्ट हाउस से आसुराम भादु ट्रांसफॉर्मर तक 11 केवी लाइन
  2. ओसवाल पंचायत भवन से मांगीलाल सारस्वत तक केबल
  3. तोलाराम मारु के मकान से वाटर वर्क्स चारदीवारी तक केबल
  4. पुगलिया गेस्ट हाउस से उत्तर छगन सुथार के मकान तक की केबल
  5. चांद रत्तन सेठिया की दुकान से किशन भादु की चक्की तक की केबल
  6. रुपचंद दर्जी से आसु भादु ट्रांसफॉर्मर तक केबल
  7. गोपाल जाट से दुर्गा प्रसाद ब्राह्मण तक केबल

पार्षद सुथार ने विद्युत विभाग का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि शीघ्र ही इन सभी स्थानों पर कार्य पूर्ण कर आमजन को राहत दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब