श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
क्षेत्र के गांव कुंतासर में ग्रामीणों ने आरसीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को मेघराज सोनी सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा महामंत्री मोमासर मंडल की अगुवाई में विधायक ताराचंद सारस्वत को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि कुन्तासर में बने आगनबाड़ी केन्द्र से बिग्गा की तरफ जाने वाला मार्ग जो आज तक कच्चा रास्ता ही है। जिसके कारण बिग्गा तरफ जाने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तथा आगनबाड़ी केन्द्र से बिग्गा की तरफ जाने वाले मार्ग की कुल लंबाई तकरीबन 1000 फुट है जो कि कच्च रास्ता होने के कारण आवागमन दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने ग्राम कुन्तासर से आडिया मार्ग जो कि बिग्गा से सटीक लगता है। इस मार्ग पर आरसीसी सड़क का निर्माण करवाकर आम लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की। विधायक सारस्वत ने ग्रामीणों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द ही कार्य शुरु करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बनवारीलाल, गणेश,रामनिवास ,सांवरमल , भागीरथ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।





